मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से हो रहा मानसिक रोग, डॉक्टरों ने बचने के उपाय बताए

मंगलवार को सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कैंप एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। 260 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विशेषज्ञों ने बताया कि मोबाइल और टीवी के अत्यधिक उपयोग से युवाओं में मानसिक रोग बढ़ रहा है। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और गेम खेलने की आदत कम करें। उर्सला अस्पताल के डॉ. चिरंजीव संदीप और पवन ने मानसिक तनाव से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश यादव, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. नितिन सिंह, डॉ. रंजना गुप्ता, अंशुमन सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से हो रहा मानसिक रोग, डॉक्टरों ने बचने के उपाय बताए #SubahSamachar