Shahjahanpur: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व, अग्नि की परिक्रमा कर अर्पित की रेवड़ी-गजक
शाहजहांपुर में लोहड़ी का पर्व मंगलवार को हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। अग्नि को मूंगफली, रेवड़ी, गजक व गेहूं की बालियां अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस बीच सुंदर मुंदरिये होतेरा कौन विचारा गीत भी गाया गया। सिख और पंजाबी समाज के लोगों के घरों में लोहड़ी की मंगलवार को धूम रही। सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका। शाम में घरों में खुले स्थान पर लकड़ी में आग लगाकर सूखे मेवे, मूंगफली, रेवड़ी व नारियल चढ़ाए। फिर अग्नि की परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाओं व पुरुषों ने ढोल की थाप पर नृत्य कर धूम मचाई। इस दौरान एक दूसरे को उपहार भी दिए गए। श्रीकृष्ण मंदिर में लोहड़ी पर पुरुष व महिलाओं ने धूम मचाई। नृत्य कर एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दी। कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज, युवा प्रधान संजीव सचदेवा, जसवंत जय सिंह, नवीन सचदेवा, लोकेश चावला, मोहन लाल अरोरा, विनोद सचदेवा आदि मौजूद रहे। चमकनी, चौक, रामनगर कॉलोनी समेत कई जगहों पर लोहड़ी मनाई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 07:18 IST
Shahjahanpur: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व, अग्नि की परिक्रमा कर अर्पित की रेवड़ी-गजक #SubahSamachar
