स्टेशन के बाहर अतिक्रमण का राज, 100 मीटर में फंस जाती है एक घंटे की जिंदगी; VIDEO
रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की गिरफ्त में आ चुकी है। सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने करीब 10–10 फीट तक आगे दुकानें बढ़ा ली हैं, वहीं सड़क पर ही 150 से अधिक ऑटो और सवारी वाहन खड़े कर दिए जा रहे हैं। नतीजा यह है कि यहां रोजाना 5 से 6 घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम का सबसे ज्यादा खामियाजा ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है। कई यात्री प्लेटफॉर्म तक पहुंचने से पहले ही ट्रेन छूटने का दर्द झेलते हैं। इसके अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और आम राहगीर भी घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन रोड पर हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि मात्र 100 मीटर की दूरी तय करने में आधा से एक घंटे तक का समय लग जाता है। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों के फंसने की घटनाएं भी आम हो गई हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताया जाता है कि इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने कई बार अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास अस्थायी साबित हुए। कुछ दिनों की सख्ती के बाद हालात फिर से जस के तस हो जाते हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि स्थायी योजना और कड़ी निगरानी के अभाव में अतिक्रमणकारियों और अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि स्टेशन के बाहर से अतिक्रमण पूरी तरह हटाकर ऑटो-स्टैंड और सवारी वाहनों के लिए अलग स्थान चिन्हित किया जाए, ताकि पीडीडीयू नगर जैसे प्रमुख रेलवे जंक्शन पर लोगों को रोजाना जाम की पीड़ा से राहत मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:30 IST
स्टेशन के बाहर अतिक्रमण का राज, 100 मीटर में फंस जाती है एक घंटे की जिंदगी; VIDEO #SubahSamachar
