पश्चिमी दिल्ली पुलिस का पहल: स्लम इलाकों की बच्चियों को गुड टच-बैड टच समझाने के लिए दिखाई गई शिक्षाप्रद फिल्म
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने स्लम क्षेत्रों की बच्चियों को यौन शोषण से बचाव और आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने बच्चियों को सहज और असहज स्पर्श (गुड टच-बैड टच) के बीच का अंतर फिल्म के माध्यम से समझाया। इसके लिए केंद्रीय सरकार की बनाई गई शिक्षाप्रद लघु फिल्म कोमल का प्रदर्शन किया गया, जो बाल सुरक्षा पर आधारित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:16 IST
पश्चिमी दिल्ली पुलिस का पहल: स्लम इलाकों की बच्चियों को गुड टच-बैड टच समझाने के लिए दिखाई गई शिक्षाप्रद फिल्म #SubahSamachar
