रोहतक: शिक्षा मंत्री ने किया निपुण वाटिका का दौरा, लाखन माजरा हादसे पर बोले घटना घटेगी तभी तो बात होगी
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को सेक्टर तीन स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की निपुण वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नन्हें बच्चों से बातचीत की। मीडिया को संबोधित करते हुए हैं महिपाल ढांडा ने कहा कि राजकीय स्कूलों के विद्यार्थी किसी भी प्रतियोगिता में पीछे नहीं है। प्रतियोगिताओं में राजकीय स्कूलों के नतीजे को लेकर दौड़ रहती है। सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए और अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। इसका परिणाम भी जल्द ही आप इन्हीं अधिकारियों और शिक्षकों से जानेंगे। पत्रकारों के सवाल पर लाखन माजरा हादसे पर बयान देते उन्होंने कहा कि घटना घटी है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जांच का विषय है, पूरी जांच के बाद ही इस पर कुछ बोला जाएगा। हादसे के बाद सरकार जागने को लेकर सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि ये नहीं पता होता कि कब हादसा हो कोई घटना होती है उसके बाद ही तो कोई बात होती है। किसी को नहीं पता होता कि अगले पल में क्या होगा। जर्जर स्टेडियमों को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जाती है, उसी के आधार पर काम किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:05 IST
रोहतक: शिक्षा मंत्री ने किया निपुण वाटिका का दौरा, लाखन माजरा हादसे पर बोले घटना घटेगी तभी तो बात होगी #SubahSamachar
