VIDEO: बच्चों में बढ़ रही कान की ये समस्या, विशेषज्ञों ने किया आगाह
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के नाक, कान, गला रोग विभाग में आयोजित कार्यशाला में डॉक्टर ने बच्चों में जन्मजात बहरेपन में सर्जरी के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में बताया गया कि कान में संक्रमण, झनझनाहट, चक्कर आना समेत कई बीमारियां युवाओं में मिल रही हैं। इसके इलाज की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जेएम हंस ने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट से बहरेपन का इलाज हो रहा है। तेज आवाज और ईयरफोन से अस्थाई बहरेपन की भी समस्या मिल रही है। सबसे ज्यादा बच्चों और युवाओं में यह दिक्कत पाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 13:09 IST
VIDEO: बच्चों में बढ़ रही कान की ये समस्या, विशेषज्ञों ने किया आगाह #SubahSamachar
