VIDEO: ड्राफ्ट मतदाता सूची हुई जारी, 3.25 लाख मतदाताओं को नोटिस...नाम कट जाए, तो परेशान न हों; जानें क्या करना है
आगरा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने मंगलवार को एसआईआर के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी। एक एक प्रति से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाथर चौहान ने बताया कि बुधवार से 9 विधानसभा क्षेत्र में मैपिंग से छूट 3.25 लाख मतदाताओं नोटिस जारी किए जाएंगे। इन्हें 27 फरवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा। नोटिस प्रक्रिया के लिए 209 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके अलावा जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, वह अपना नाम जुड़वाने के लिए 6 फरवरी तक फार्म 6 भर सकते हैं साथी ऐसे मतदाता जिनकी 1 जनवरी 2026 को आयु 18 वर्ष हो रही है वह भी अपना नाम सूची में दर्ज कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:30 IST
VIDEO: ड्राफ्ट मतदाता सूची हुई जारी, 3.25 लाख मतदाताओं को नोटिसनाम कट जाए, तो परेशान न हों; जानें क्या करना है #SubahSamachar
