जन जागरण के माध्यम से एड्स जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता: सीएमओ ड मंजू कादयान
हरियाणा सरकार की एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा भेजी गई लोक मीडिया टीम के माध्यम से जिला झज्जर में एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के अंतर्गत लोक नाटक के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों के मन में एचआईवी/एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों, शंका एवं झिझक को दूर किया जाएगा।इस जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन कार्यालय, झज्जर से किया गया, जहां सिविल सर्जन डॉ मंजू कादयान द्वारा लोक मीडिया टीम की वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादयान ने कहा कि “एचआईवी/एड्स कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है। समय पर जांच और सही जानकारी से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।” उन्होंने कहा कि “समाज में फैले डर और भेदभाव को खत्म करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि भेदभाव बीमारी से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।” डॉ मंजू कादयान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति को सम्मान, सहयोग और इलाज की आवश्यकता होती है, न कि उपेक्षा की। डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ. निधि मोमिया ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मेगा जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एचआईवी एवं टीबी की निःशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही एचआईवी हेल्पलाइन नंबर 1097, एचआईवी/एड्स प्रिवेंशन एक्ट 2017 की जानकारी दी जाएगी, ताकि किसी भी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव न किया जाए। आईसीटीसी विभाग द्वारा लोक मीडिया नाटक मंडली के साथ समन्वय स्थापित कर गांव-गांव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:37 IST
जन जागरण के माध्यम से एड्स जैसी बीमारी को दूर किया जा सकता: सीएमओ ड मंजू कादयान #SubahSamachar
