डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने मां चिंतपूर्णी दरबार में परिवार संग की पूजा
उत्तरी रेंज धर्मशाला की डीआईजी सौम्या सांबशिवन बुधवार सुबह परिवार के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर पहुंचीं और विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी सुमित कालिया ने उनकी पूजा करवाई। इस मौके पर डीएसपी अंब वसुधा सूद, चिंतपूर्णी थाना के एएस राजेश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा, होमगार्ड इंचार्ज पूर्ण सिंह और मोईन थाना के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। डीआईजी सौम्या ने बताया कि वे हर महीने मां चिंतपूर्णी के दर्शन करती हैं और आस्था के साथ माता रानी का आशीर्वाद पाकर नई ऊर्जा से कार्य करती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:24 IST
डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने मां चिंतपूर्णी दरबार में परिवार संग की पूजा #SubahSamachar