VIDEO : शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर उमड़े श्रदालु

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर सुबह 3:00 बजे मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की लंबी लाइनें माता रानी के दर्शनों के लिए लगनी शुरू हो गईं। सुबह से ही भक्तों की चहल-पहल माता रानी के दरबार में लगी रही। नवरात्र के उपलक्ष पर पूरा मंदिर परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। पहले नवरात्र के उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर में पुजारी वर्ग की तरफ से हवन भी डाला गया। वहीं मंदिर परिसर में और मंदिर के बाहर मेले के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने सभी भक्तजनों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं।वहीं एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर श्रदालुओं के लिए प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर उमड़े श्रदालु #SubahSamachar