आठ साल की मासूम से मां का प्रेमी करता रहा दुष्कर्म: पीड़िता बोली- अंकल गोलियां खिलाकर करता था गंदा काम

आठ साल की मासूम से उसकी मां का प्रेमी ही दुष्कर्म करता रहा। मासूम को जब उसका पिता झांसी लेकर लौटा तब पीड़िता ने यह बात बताई। यह सुनकर पिता के होश उड़ गए। पीड़िता को लेकर वह नवाबाद थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मूल रूप से चिरगांव निवासी युवक नवाबाद थाना क्षेत्र में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले अनबन होने पर पत्नी उसकी आठ साल की बेटी को लेकर गुरुग्राम के झारसा रोड, राजीव नगर में जाकर रहने लगी, जबकि दो बड़ी बेटियां उसके पास रहती हैं। वहां पत्नी की दोस्ती आकाश परिहार नामक युवक से हो गई। आकाश भी झांसी का रहने वाला है। 21 अक्तूबर को पत्नी के बुलाने पर वह गुरुग्राम गया था। वहां से पत्नी एवं मासूम बेटी को लेकर झांसी आया। यहां आने के बाद बेटी ने अपनी बहनों से आकाश के कुकर्म के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। उसके बाद उसके साथ गंदा काम करता था। यह बात बेटियों ने पिता को बताई। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक पिता की तहरीर पर आरोपी आकाश परिहार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 05:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आठ साल की मासूम से मां का प्रेमी करता रहा दुष्कर्म: पीड़िता बोली- अंकल गोलियां खिलाकर करता था गंदा काम #CityStates #Jhansi #Mother'sLoverRapesEight-year-oldGirl #Gurugram #SubahSamachar