VIDEO: सफेद चादर में इस कदर छिपा ताजमहल, पर्यटक नहीं कर सके दीदार; अगले तीन दिन भी नहीं राहत

ताजनगरी में मंगलवार की सुबह कोहरे का भारी सितम देखने को मिला। विजिबिलिटी शून्य स्तर तक पहुचने के कारण दुनिया का सातवां अजूबा 'ताजमहल' पूरी तरह से ओझल रहा। सुबह 9:30 बजे तक स्थिति यह थी कि मुख्य गुंबद तो दूर, पर्यटकों को ताजमहल का मुख्य प्रवेश द्वार तक नजर नहीं आ रहा था। दूर-दराज से आए सैकड़ों पर्यटक दीदार न होने के कारण बेहद मायूस नजर आए। सफेद संगमरमरी स्मारक घने कोहरे की सफेद चादर में इस कदर लिपटा था कि कुछ मीटर की दूरी से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: सफेद चादर में इस कदर छिपा ताजमहल, पर्यटक नहीं कर सके दीदार; अगले तीन दिन भी नहीं राहत #SubahSamachar