नारनौल में 2 दिन बाद फिर छाया घना कोहरा, 50 मीटर से भी कम रही दृश्यता
नारनौल दो-तीन दिन बाद फिर से घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी रेंग कर चलना पड़ा। सुबह 7:00 के पास 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। बीते 2 दिन से नारनौल में 2 डिग्री सेल्सियस के पास तापमान दर्ज किया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आगामी दिनों में लगातार बैक टु बैक तीन पश्चिमी मौसम प्रणालियों के असर से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। पहली कमजोर पश्चिमी मौसम प्रणाली 15 जनवरी को सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर केवल आंशिक बादल वाही देखने को मिलेगी। जबकि दूसरी पश्चिमी मौसम प्रणाली 19 जनवरी को सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर 19-22 जनवरी के दौरान मौसम में बदलाव और केवल कहीं कहीं बिखराव वाली हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है। वहीं, 23 जनवरी को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने 23-27 जनवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना बन रही है। बार बार पश्चिमी मौसम प्रणाली सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बार मौसम में बदलाव और बार बार हवाओं की दिशा में बदलाव से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। जनवरी महीने के अंतिम दिनों में ठंड के तेवरों में उफान देखने को मिलेगा यानी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का तिहरा प्रहार शीत लहर, पाला जमने की स्थिति और धुंध कोहरा के साथ शीत दिवस की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 08:06 IST
नारनौल में 2 दिन बाद फिर छाया घना कोहरा, 50 मीटर से भी कम रही दृश्यता #SubahSamachar
