ज्वालामुखी में धर्मांतरण व संदिग्ध गतिविधियों पर रोक की मांग, विश्व हिंदू परिषद भेजा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश में संदिग्ध गतिविधियों और धर्मांतरण के मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद जिला देहरा इकाई ने एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर ठोस व त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिमाचल को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां की सांस्कृतिक परंपराएं व धार्मिक आस्थाएं इसकी पहचान हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों से बाहरी राज्यों से आए कुछ लोग बिना वैध दस्तावेजों के यहां घूम-घूमकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जा रहे हैं। ये लोग कई स्थानों पर बिना पहचान पत्रों के रह रहे हैं और इनके पास न तो व्यापार करने के वैध कागजात हैं और न ही उनके वाहनों का कोई पंजीकरण उपलब्ध है। विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त प्रमुख कुलदीप राणा ने बताया हाल ही में ज्वालामुखी के समीपवर्ती गांव में धर्मांतरण से जुड़े पोस्टर लगाने और महिलाओं को निशाना बनाकर प्रचार किए जाने का भी उल्लेख किया गया है। संगठन ने मांग की है कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर हिमांशु भूषण, सौरभ अवस्थी, शैलेंद्र गोस्वामी, कुलदीप, निशांत सूद,नितिन, दक्ष आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ज्वालामुखी में धर्मांतरण व संदिग्ध गतिविधियों पर रोक की मांग, विश्व हिंदू परिषद भेजा ज्ञापन #SubahSamachar