दिल्ली: ठंड की दस्तक में देर, बाजारों में ऊनी कपड़ों की बिक्री मंद
दिल्ली में नवंबर की शुरुआत के बावजूद ठंड का असर अभी तक ज्यादा महसूस नहीं हुआ है। इसी कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री पर भी असर पड़ा है, जिससे निराशाजनक स्थित बनी हुई है। सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, करोल बाग और जनपथ जैसे प्रमुख बाजारों में जैकेट, स्वेटर, मफलर और रजाइयों की दुकानें सज चुकी हैं, लेकिन ग्राहक फिलहाल कम दिखाई दे रहे हैं। सरोजिनी नगर मार्केट, जनपथ, लाजपत, चांदनी चौक के व्यापारियों के मुताबिक, आमतौर पर अक्तूबर के अंत तक गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार मौसम में देरी के कारण ग्राहकों की भीड़ नहीं जुटी है। पंजाब के पटियाला और हरियाणा के पानीपत से रोजाना बड़ी मात्रा में ऊनी कपड़े दिल्ली पहुंच रहे हैं, पर बिक्री की रफ्तार धीमी है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:28 IST
 
दिल्ली: ठंड की दस्तक में देर, बाजारों में ऊनी कपड़ों की बिक्री मंद #SubahSamachar
