दिल्ली पुलिस की परीक्षा में इलेक्ट्रिक फाल्ट, परीक्षार्थियों का हंगामा, तोड़फोड़

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज में मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। सुबह नौ बजे से प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित थी लेकिन कॉलेज का गेट समय पर नहीं खुला। छात्रों का कहना था कि आठ बजकर पैंतालीस मिनट से प्रवेश होना था पर नौ बजे तक गेट बंद रहा। जब प्रबंधन से बात की गई तो सर्वर फॉल्ट का हवाला दिया गया और कहा गया कि समय लगेगा। लगभग दस बजकर तीस मिनट तक इंतजार करने के बाद भी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई तो सैकड़ों की संख्या में मौजूद परीक्षार्थियों ने आक्रोश में आकर कॉलेज का मेन गेट तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर सर्वर रूम तक पहुंच गए तथा सर्वर रूम में लगे कांच के खिड़की दरवाजों को तोड़ डाला तथा आरोप लगाया कि यहां परीक्षाएं चोरी छिपे दिलवाई जा रही है। परीक्षा सेंटर प्रबंधन द्वारा मिलीभगत से धांधली करवाई जा रही है। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे नरवल एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा और एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय ने स्थिति को सम्हाला, परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान एसएससी के अधिकारी जवाब देने से बचते रहे। दोपहर बाद एसएससी की वेबसाइट पर प्रथम पाली की परीक्षा रद्द होने का संदेश जारी हुआ जिसके बाद छात्रों ने विरोध समाप्त किया। वहीं द्वितीय तथा तृतीय पाली की परीक्षा शहर के यशोदनगर स्थित आरपीएम तथा वीएनएस कॉलेज में स्थानांतरित कर दी गई। सेंटर द्वारा ही परीक्षार्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था करवाई गई जिससे उनको दूसरे सेंटर तक भेजा गया। परीक्षा कराने वाली संस्था इडिकुटी के सिटी हेड शुभम दीक्षित ने बताया कि चूहों द्वारा जनरेटर के तार काट दिए गए थे जिसको लेकर अव्यवस्थाएं हो गई थी इसी वजह से प्रथम पाली की परीक्षा रद्द हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली पुलिस की परीक्षा में इलेक्ट्रिक फाल्ट, परीक्षार्थियों का हंगामा, तोड़फोड़ #SubahSamachar