नारनौल में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
26 जनवरी को स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद उन्होंने आईटीआई मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया जाएगा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला स्तरीय समारोह में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक गौरवशाली पल है। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय रहते अपनी तैयारियां पूरी रखें। समारोह के आकर्षण को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन उच्च स्तरीय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति की झलक और देशप्रेम का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए ताकि समारोह को रंगारंग और यादगार रूप दिया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:07 IST
नारनौल में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक #SubahSamachar
