Jammu: रियासी में जलशक्ति के डेली वेजर्स ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, स्थाईकरण व बकाया वेतन की मांग

जलशक्ति में कार्यरत डेली बेजर्स ने अपनी पुरानी व लंबित मांगों को ले रविवार को रियासी विधानसभा के विधायक कुलदीप राज दुबे को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने उन की मुख्य मांगों को विधानसभा में उठाने की मांग की ताकि अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने व उन का बकाया वेतन जारी हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Jammu: रियासी में जलशक्ति के डेली वेजर्स ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, स्थाईकरण व बकाया वेतन की मांग #SubahSamachar