सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर उमड़ी समर्थकों की भीड़
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन मनाने उनके दिल्ली स्थित निवास पर केक और मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता, नेता और गणमान्य लोग पहुंचे हैं। इनमें कांग्रेस के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक सहित अन्य लोग बधाई देने पहुंचे। हुड्डा ने सभी का स्नेह और अपनापन पाकर आभार जताया और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भी कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, भंडारे, गरीबों में राशन और फल वितरित किए। सांसद हुड्डा ने कहा कि वे जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाते रहेंगे। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भी उन्होंने लोकसभा में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:50 IST
सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर उमड़ी समर्थकों की भीड़ #SubahSamachar
