क्रिसमस पर मसीह कलीसिया चर्च जलकल रोड उमड़ी भीड़
शहर के जलकल रोड स्थित मसीह कलीसिया चर्च में बृहस्पतिवार को क्रिसमस का उल्लास छाया रहा। बड़ी संख्या में चर्च पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रार्थना किया। और प्रभु यीशु के भजन गाये। पास्टर रुदल ने प्रभु इसके सात वचन बताएं और इसका पालन करने की शपथ दिलाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 13:29 IST
क्रिसमस पर मसीह कलीसिया चर्च जलकल रोड उमड़ी भीड़ #SubahSamachar
