UP: वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, ऑपरेशनल एरिया में घुसा संदिग्ध व्यक्ति; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास किया गया। बुधवार की रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट की चहारदीवारी फांदकर ऑपरेशनल एरिया में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्ति असामान्य बातें करने लगा। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे हैं, जिससे उसकी मानसिक स्थिति को लेकर संदेह और गहरा गया। क्या है मामला पकड़ा गए व्यक्ति की पहचान वाराणसी जिले के लोहता क्षेत्र निवासी अंशु पांडेय के रूप में हुई। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। शिवपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान वह भटक गया, जिसके बाद परिजन कई दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे। इसे भी पढ़ें;उपलब्धि: एसआईआरएफ रैंकिंग में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का प्रदेश में 111 वां स्थान, फरवरी में फिर होगी जारी घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने परिजनों को बुलाया। परिजनों द्वारा उसकी पहचान की पुष्टि किए जाने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा मानकों के तहत त्वरित कार्रवाई की गई। ऑपरेशनल गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा। मामले की सूचना संबंधित पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:22 IST
UP: वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध, ऑपरेशनल एरिया में घुसा संदिग्ध व्यक्ति; सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiAirport #UpNews #SubahSamachar
