Kashipur: कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुरानी सब्जी मंडी स्थित, छोटे नीम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अलका पाल ने बताया कि इंदिरा गांधी ने कई महत्वपूर्ण काम किए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण, 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय और बांग्लादेश का निर्माण, पहला परमाणु परीक्षण आदि शामिल हैं। उन्होंने गरीबी हटाओ जैसे नारे देकर और गरीबी उन्मूलन के लिए पंचवर्षीय योजनाएं लागू कीं, जिससे देश के कृषि सुधारों में भी प्रगति हुई। कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज जोशी, उमेश जोशी, इंदर सिंह, सौरभ शर्मा, ब्रह्मपाल, सुभाष पाल, हरीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:29 IST
Kashipur: कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि #SubahSamachar
