ऊपर बंद पड़ा नया बना भंगेल एलिवेटेड रोड, नीचे की सड़क उखड़ी पड़ी

अगाहपुर से सेक्टर-82 तक चमचमाता हुआ भंगेल एलिवेटेडरोड बन गया है। वाहनों के लिए अभी एलिवेटेड रोड खुला नहीं है। इस एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क पूरी तरह से उखड़ी हुई है। पहले यह सड़क जगह-जगह टूटी, फिर गड्ढ़ों में तब्दील हो गई है। इस सड़क से वाहन चालकों का निकल पाना मुश्किल हो रहा है। जाम लग रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं। कई गांव और सेक्टरों के निवासी परेशान हैं।नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि सड़क को सेतु निगम बनवाएगा। एलिवेटेड रोड के नीचे की यह सड़क सेक्टर-40,अगाहपुर 41, 48, 49 बरौला, भंगेल, सलारपुर की आवागमन की प्रमुख सड़क है। इसके साथ ही 7 एक्स सेक्टरों के निवासी भी इस सड़क से एलिवेटेड रोड के नीचे से होकर सेक्टर-44, 18 की तरफ जाते हैं। मौजूदा समय में अभी एलिवेटेड रोड खुला नहीं है। ऐसे में प्रमुख तौर पर नीचे से वाहनों का आवागमन है। लेकिन ध्वस्त पड़ी सड़क पर निकलना लोगों के लिए आसान नहीं है। इस सड़क को लेकर कई शिकायतें हर दिन नोएडा प्राधिकरण में पहुंच रही हैं। 7 एक्स निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इसे नहीं देख रहे हैं। अमित गुप्ता ने कहा कि टूटी हुई सड़क से सफर मुश्किल हो गया है इसके साथ उड़ रही धूल सांस फुला रही है। नोएडा प्राधिकरण के जीएम एके अरोड़ा ने बताया कि भंगेलएलिवेटेड रोड के नीचे की सड़क टूटी होने की जानकारी उनको है। यहां सड़क टूटी होने से समस्या भी है। यह सड़क एलिवेटेडरोड परियोजना में शामिल है। सेतु निगम को सड़क बनवानी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऊपर बंद पड़ा नया बना भंगेल एलिवेटेड रोड, नीचे की सड़क उखड़ी पड़ी #SubahSamachar