चरखी दादरी: कोहरे की चादर में लिपटा जिला, खेतों में जमा पाला
सोमवार अलसुबह से ही दादरी जिला घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा नजर आया। अलसुबह से ही छाए घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। आलम यह रहा कि दृश्यता सिमट कर महज 10 से 20 मीटर तक तक रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर यातायात पर देखने को मिला। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे व अन्य ग्रामीण मार्गों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम होने से वाहन चालक दिन में भी वाहनों की हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स ऑन कर धीमी गति से चलते दिखे। ग्रामीण इलाकों में ठंड का प्रकोप और अधिक देखा गया। तापमान में गिरावट के कारण सोमवार सुबह खेतों में फसलों के ऊपर सफेद पाले की परत जमी नजर आई। कड़ाके की इस ठंड और पाले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि पाला के कारण सरसों व सब्जी की फसलों को नुकसान हो सकता है। सुबह साढ़े 10 बजे तक जिले में कोहरा घना बना रहा, लेकिन 11 बजे के करीब सूर्य देव के दर्शन हुए। हल्की धूप निकलने के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ, जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली। बाजारों में भी धूप निकलने के बाद ही चहल-पहल शुरू हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:15 IST
चरखी दादरी: कोहरे की चादर में लिपटा जिला, खेतों में जमा पाला #SubahSamachar
