Una: खुरबाईं में मनाया सहकारिता सप्ताह, कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा रहे माैजूद
सहकारिता सप्ताह के तहत गुरुवार को खुरबाईं में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा रहे । उन्होंने कहा कि सहकारिता का जन्म जिला ऊना से ही हुआ है । आज अच्छा व्यवसाय सहकारी सेवाएं कर रही है जोकि प्रशंसा का विषय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 13:07 IST
Una: खुरबाईं में मनाया सहकारिता सप्ताह, कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा रहे माैजूद #SubahSamachar
