रेवाड़ी के बावल तहसील और बीडीपीओ कार्यालय में पहुंची सीएम फ्लाइंग, कर्मचारी मिले गैर हाजिर
कस्बे के तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। जैसे ही उड़नदस्ता टीम के आने की खबर अन्य विभागों में फैली, तो कई कार्यालयों में हड़कंप मच गया और कर्मचारी तुरंत अपनी-अपनी सीटों पर लौट आए। टीम ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी जांची और गैरहाजिर कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार की। उड़नदस्ता टीम को पिछले कुछ समय से तहसील कार्यालय में कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसी सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम के इंचार्ज सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग के जीएम निरंजन कुमार भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे। तहसील कार्यालय में कुल 10 स्थायी कर्मचारी और 8 एचकेआरएम (हरियाणा कौशल रोजगार मिशन) के तहत कार्यरत कर्मचारी तैनात हैं। जांच के दौरान इनमें से छह कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए। वहीं, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में भी निरीक्षण किया गया, जहां 10 स्थायी और पांच मनरेगा के तहत कर्मचारी कार्यरत हैं। यहां भी तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उड़नदस्ता टीम ने दोनों विभागों में गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। टीम के इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते और कई बार पूरे दिन ड्यूटी से नदारद रहते हैं, जिससे आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए उड़नदस्ता टीम ने औचक निरीक्षण किया ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। आम जनता को समय पर सेवा मिलना सरकार की प्राथमिकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:46 IST
रेवाड़ी के बावल तहसील और बीडीपीओ कार्यालय में पहुंची सीएम फ्लाइंग, कर्मचारी मिले गैर हाजिर #SubahSamachar
