चरखी दादरी: खर मास खत्म होने के बाद अब बाजारों में कारोबार पकड़ेगा जोर
खर मास समाप्त होने के साथ ही बसंत पंचमी के अबूझ सावे को लेकर कपड़ा और रेडिमेड गारमेंटस कारोबार में तेजी बनी हुई है। वहीं कार डेकोरेशन की दुकानों में पिछले साल की अपेक्षा गाड़ियां सजाने की कम ही बुकिंग हुई है। स्थानीय कार डेकोरेशन संचालकों का कहना हैं कि अधिकतर लोग सावे के दिन ही गाड़ियां सजवाने के लिए आते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कार डेकोरेशन का कारोबार भी बेहतर होगा। करीब सवा महीने तक वैवाहिक कार्यक्रम बंद रहने के बाद बसंत पंचमी को अबूझ सावे के साथ शुभ कार्य शुरू हो रहे हैं। जिसको लेकर बाजार स्थित कपड़े की दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। विशेषकर महिलाएं शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए स्पेशल खरीदारी करने में लगी हुई हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना हैं कि वैवाहिक सीजन को देखते हुए उन्होंने महिलाओं के लिए विशेष डिजाइनों में तैयार किए हुए सूट, साड़ियां व लांचा मंगवाए गए है। उन्होंने बताया कि आजकल फेंडी फेबरिक, फेंडी सिल्क के अलावा अनेक बेहतर परिधान मंगवाए गए है। वहीं इसके अलावा रेडिमेड गारमेंट्स में लोग जहां पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कपड़ों की मांग रहती हैं। इसके अलावा डेमेज जींस, डेनिम जींस, इंडिगाे चेक, नैराे फिटिंग ट्राउजर, डार्क कलर के कपड़े, पार्टी वियर शर्ट्स, कुर्ता-पजामा, डिजाइनर सूट, प्लेन व चैक वाले कपड़ाें की अधिक मांग बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:51 IST
चरखी दादरी: खर मास खत्म होने के बाद अब बाजारों में कारोबार पकड़ेगा जोर #SubahSamachar
