स्वच्छता अभियान का आयोजन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया हिस्सा
पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देश पर जनपद महराजगंज में रविवार को सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने लोहिया पार्क में स्वयं झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। रिक्रूट आरक्षियों व अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया। जनपद के थानों में क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व पार्कों की सफाई की गई तथा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वच्छता को जीवन शैली बताया, जबकि पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक उत्तरदायित्व पर जोर दिया। अभियान जनता से प्लास्टिक उपयोग कम करने की अपील के साथ सम्पन्न हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:33 IST
स्वच्छता अभियान का आयोजन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया हिस्सा #SubahSamachar
