एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के दावे हवा-हवाई, जंक्शन पर चार महीने से ठप एस्केलेटर; VIDEO

देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शुमार पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन, जिसे यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं देने का दावा किया जाता है, वहां जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। स्टेशन पर लगा एस्केलेटर (चलती सीढ़ी) पिछले करीब चार महीनों से इस कदर खराब पड़ा है कि व्यवस्था देखकर यात्रियों को हैरानी के साथ हंसी भी आ जाती है। स्थिति यह है कि ऊपर चढ़ने के लिए बनाया गया एस्केलेटर बीते चार महीनों से पूरी तरह बंद है, जबकि नीचे उतरने वाली चलती सीढ़ी चालू है। नतीजतन ऊपर जाने वाले यात्रियों को भारी सामान के साथ पैदल ही सीढ़ियां चढ़नी पड़ रही हैं, जबकि नीचे उतरने वालों को आराम से एस्केलेटर की सुविधा मिल रही है। इस अव्यवस्था का सबसे ज्यादा असर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं पर पड़ रहा है। कई यात्रियों का कहना है कि भारी लगेज के साथ सीढ़ियां चढ़ना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। यात्रियों का आरोप है कि कई बार रेलवे प्रशासन और स्टेशन प्रबंधन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इतने लंबे समय तक एस्केलेटर का बंद रहना न सिर्फ यात्रियों की सुविधा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि रेलवे के रखरखाव और निगरानी व्यवस्था की भी पोल खोलता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के दावे हवा-हवाई, जंक्शन पर चार महीने से ठप एस्केलेटर; VIDEO #SubahSamachar