छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का तीन दिवसीय कलम-बंद आंदोलन, 29 से 31 दिसंबर तक ठप रहेंगे शासकीय कामकाज

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर तीन दिवसीय जिला स्तरीय कलम-बंद एवं काम-बंद आंदोलन का आह्वान किया है। यह आंदोलन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि आंदोलन के दौरान जिले में शासकीय दफ्तरों का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहेगा। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कमलेश सोनी ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में महंगाई भत्ते की बहाली शामिल है, जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2017 से रोक रखा है। इससे कर्मचारियों को औसतन लगभग पाँच लाख रुपये तक का आर्थिक नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि वर्तमान सरकार द्वारा “मोदी की गारंटी” के तहत कर्मचारियों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं हुई। फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे ने कहा कि लंबित मांगों के निराकरण हेतु संगठन लंबे समय से प्रयासरत है। मांगें पूरी नहीं होने पर मजबूरन तीसरे चरण का यह आंदोलन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन कामकाज पूर्णतः बंद रहेगा। फेडरेशन ने सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल करने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों की आर्थिक व सेवा संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। वहीं प्रशासनिक हलकों में तीन दिन तक सरकारी कामकाज प्रभावित रहने की आशंका जताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का तीन दिवसीय कलम-बंद आंदोलन, 29 से 31 दिसंबर तक ठप रहेंगे शासकीय कामकाज #SubahSamachar