चंदौली में जर्जर कार्यालयों में बैठकर तय होता है जिले के विकास का खाका, VIDEO
जर्जर कार्यालयों में बैठकर जिले के विकास का खाका तैयार किया जाता है। नगर पालिका, सूचना विभाग, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित सहित 15 से ज्यादा सरकारी कार्यालय पिछले 10 वर्षों से जर्जर हो चुके हैं। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में तो छत मलबा आये दिन गिरता रहता है। बारिश के दिनों में छत से पानी भी टपकता है। इसके बाद भी अधिकारी और कर्मचारी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं। विडम्बना यह है कि इनमें से ज्यादा कार्यालयों की स्थिति की जानकारी आलाधिकारियों को नहीं है और न ही इसके मरम्मत और निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:28 IST
चंदौली में जर्जर कार्यालयों में बैठकर तय होता है जिले के विकास का खाका, VIDEO #SubahSamachar
