Chamoli: पर्ची बनाने जिला पंचायत भवन तो एक्सरे करने सीएचसी थराली की दौड़ लगा रहे मरीज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली अभी भी अस्थाई रूप से जिला पंचायत भवन के कमरों में चल रहा है। लेकिन एक्सरे करने के लिए मरीज को यहां से तीन किमी दूर स्थाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में ही जाना पड़ रहा है। जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थाला से आई शारदा देवी ने बताया कि उनके पौत्र का गिरने से हाथ फ्रैक्चर हो गया था। वे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली गये लेकिन वहां पता चला कि अस्पताल यहां से तीन किमी दूर जिला पंचायत के भवन में चल रहा है वे फिर यहां से जिला पंचायत के भवन पहुंचे वहां पर पर्ची बनाई लेकिन डाक्टर ने कहा कि एक्सरे के लिए आपको फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के स्थाई भवन में जाना पड़ेगा और फिर तीन किमी पैदल चलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली जाना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Chamoli: पर्ची बनाने जिला पंचायत भवन तो एक्सरे करने सीएचसी थराली की दौड़ लगा रहे मरीज #SubahSamachar