मोगा में कासो ऑपरेशन

पंजाब सरकार की "नशा मुक्त पंजाब" मुहिम के अंतर्गत मोगा के कोट ई सेखा पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह कोट ई सेखा थाने के अंतर्गत कोट ई सेखा और गांव दोलेवाला विशेष CASO ऑपरेशन चलाया गया। यह ऑपरेशन डीएसपी धर्मकोट राजेश ठाकुर की अगुवाई में 50 पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा किया गया । ड्रग हॉटस्पॉट क्षेत्रों गांव को घेरा बंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में कई संदिग्ध व्यक्तियों के घरों व ठिकानों की तलाशी ली गई तथा कई संदिग्ध वाहनों की भी जांच की गई।डीएसपी राजेश ठाकुर ने बताया कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करी या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी तुरंत मोगा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 96568-96568 या सेफ पंजाब हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में कासो ऑपरेशन #SubahSamachar