अंबाला में हाथीखाना मंदिर के पास डिवाइडर से टकराया कैंटर, बाल-बाल बचे लोग

छावनी के हाथीखाना मंदिर के सामने सोमवार रात को हादसा हो गया। रंगिया मंडी की तरफ से आए तेज रफ्तार कैंटर ने डिवाइडर में टक्कर मार दी। इस हादसे में नजदीक से गुजर रहे ई-रिक्शा में सवार सवारियां बाल-बाल बच गईंं। हादसे के कारण डिवाइडर पर हजारों रुपये की लागत लगी फैंसी लाइट भी टूट गई, वहीं घटना के बाद चालक मौके पर ही कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। रास्ते के अवरूद्ध होने से स्कूल-कॉलेज व मंदिर सहित कार्यस्थलों की तरफ जाने वाले छात्रों व लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले भी सफाई में लगे वाहन ने इसी रास्ते पर लगे बिजली के खंभे को तोड़ दिया था, गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला में हाथीखाना मंदिर के पास डिवाइडर से टकराया कैंटर, बाल-बाल बचे लोग #SubahSamachar