चरखी दादरी: रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण साइट से बंद नहीं हो रहा बसों का आवागमन, हादसों की बढ़ी संभावना
दादरी के रोहतक रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन यहां से गुजर रहीं रोडवेज व परिवहन समिति की बसें बड़ी बाधा बनी हुई हैं। आरओबी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे और बसों के आवागमन के कारण यहां हादसे होने का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यहां से गुजरने वाली ई-रिक्शा व अन्य दोपहिया वाहन कई बार पलट चुके हैं लेकिन प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या कम नहीं हो रही है। शहर में प्रवेश से पहले रोहतक रोड रेलवे फाटक सवारी व माल गाड़ियों के आवागमन के दौरान बार-बार बंद करना पड़ता है। जिससे यहां कुछ ही समय में वाहनों का लंबा जाम लग जाता है। वाहन चालकों की परेशानी का स्थाई समाधान करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 78 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य की गति तेज होने से पहले ही विभाग ने उपायुक्त, एसपी और अन्य संबंधित विभागों को इस मार्ग से वाहनों को रोकने के लिए पत्र भेज दिया था। सड़क के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक संबंधी बोर्ड भी लगाए गए हैं। उसके बावजूद वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर लगातार आवागमन कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:59 IST
चरखी दादरी: रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण साइट से बंद नहीं हो रहा बसों का आवागमन, हादसों की बढ़ी संभावना #SubahSamachar
