प्लास्टिक टायर जलाने से जहरीला धुंआ उगल रहीं काला नमक फैक्ट्रियां

पराली, फसल अवशेष जलाने पर जहां प्रतिबंध लगा है वहीं भीतरगांव इलाके के साढ़, पचनगढ़, नेवादा उजागर आदि गांवों में चल रही काला नमक फैक्ट्रियों में प्लास्टिक और पुराने टायर जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। फैक्ट्रियों के आधा किलोमीटर परिसर में जहरीला धुआं धुंध की तरह छाया रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


प्लास्टिक टायर जलाने से जहरीला धुंआ उगल रहीं काला नमक फैक्ट्रियां #SubahSamachar