'दिल्लीवासियों को भ्रमित कर रहे केजरीवाल, माफी मागें', भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के स्कूलों और शिक्षकों के मामले में दिल्लीवासियों को भ्रमित कर रहे हैं, वे माफी मागें। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, अरविंद केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री हैं, आप पार्टी प्रमुख हैं और सबसे महत्वपूर्ण कि वे एक ब्यूरोक्रेट रहे हैं, उनका इस तरह तथ्यहीन और भ्रम फैलाने वाला काम निंदनीय है, इसके लिए उनको माफी मांगनी पड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:15 IST
'दिल्लीवासियों को भ्रमित कर रहे केजरीवाल, माफी मागें', भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar
