Video: बरेली में पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, बेटे ईशान ने दी मुखाग्नि

बरेली के फरीदपुर में दिवंगत भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल का अंतिम संस्कार किया गया। सीएम योगी ने शनिवार सुबह बरेली पहुंचकर विधायक को श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया। दोपहर करीब एक बजे दिवंगत विधायक की अंतिम यात्रा निकली। मंत्री और विधायकों ने अर्थी का कंधा दिया। स्वर्ग वाहन से दिवंगत विधायक का पार्थिव शरीर फरीदपुर ले जाया गया। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बरेली से फरीदपुर तक लोगों को हुजूम उमड़ा। शाम 4.00 बजे के दौरान फरीदपुर के बक्सरिया स्थित मुक्तिधाम में बेटे ईशान ने दिवंगत पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: बरेली में पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल, बेटे ईशान ने दी मुखाग्नि #SubahSamachar