फतेहाबाद: बिश्नोई सभा ने पेड़ कटान को लेकर राजस्थान सरकार के फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

आचार्य स्वामी रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में श्री बिश्नोई सभा टोहाना व सभी बिरादरी के लोगों ने पेड़ों को बचाने की मुहिम को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम टोहाना को लिखित ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राजस्थान में हरे वृक्ष खेजडली के लिए जो कानून राजस्थान सरकार ने 1000 रुपये जुर्माना व सजा माफ का बनाया है। वह तर्क संगत नहीं है क्योंकि हरे वृक्षों की कीमत अमूल्य है। ऐसे कानून से लोग बिना किसी डर के पेड़ों की कटाई करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विश्व स्तर पर पर्यावरण बचाने के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। आपके हर कार्य को समाज के लोगों ने सराहा है। हम विकास के खिलाफ नहीं है। पेड़ों की इस तरह कटाई करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वृक्षों को तैयार होने में कई साल लग जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: बिश्नोई सभा ने पेड़ कटान को लेकर राजस्थान सरकार के फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन #SubahSamachar