Bijnor: नजीबाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान में उठीं गुलदार के हमलों की समस्या, एसडीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने गुलदार के जानलेवा हमलों और किसानों की समस्याएं संपूर्ण समाधान में उठाईं। चौ.चरण सिंह सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष चौ.वीर सिंह सहरावत अनेक किसानों के साथ पहुंचे। उन्होंने तहसील दिवस की सुनवाई कर रहे एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह के समक्ष गुलदारों के हमले, बिजली समस्या सहित किसानों की अनेक समस्या रखीं। किसानों ने गुलदारों के जानलेवा हमलों पर तत्काल अंकुल लगाने की प्रशासन से मांग की। संपूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायतों की सुनवाई की गई। एसडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:30 IST
Bijnor: नजीबाबाद में आयोजित संपूर्ण समाधान में उठीं गुलदार के हमलों की समस्या, एसडीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश #SubahSamachar