VIDEO: किडनी मरीजों को बड़ी राहत...हर महीने 20 हजार की बचत, राशनकार्ड से हो रही डायलिसिस
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की तीसरी शिफ्ट भी फुल हो गई है। यहां राशनकार्ड से डायलिसिस निशुल्क हो रही है। इससे किडनी मरीजों की हर महीने 20 हजार रुपये से अधिक की बचत हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच मशीनें और बढ़ाने की तैयारी चल रही है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस यूनिट में 20 मशीनें कर दी गई हैं। यहां मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते बीते सप्ताह से रात में भी डायलिसिस कराई जा रही है। ये शिफ्ट भी फुल हो गई है। रोजाना 40-50 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। यहां राशनकार्ड धारकों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। इसमें दवा और डायलिसिस दोनों ही निशुल्क हैं। किडनी मरीज को महीने में आठ बार डायलिसिस जरूर करानी पड़ती है। निजी केंद्रों की बात करें हर महीने डायलिसिस और दवाओं का खर्च 20 हजार रुपये से अधिक का आता है। ऐसे में कई बार मरीजों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:26 IST
VIDEO: किडनी मरीजों को बड़ी राहतहर महीने 20 हजार की बचत, राशनकार्ड से हो रही डायलिसिस #SubahSamachar
