बहराइच में जन आरोग्य मेले के दौरान पीएचसी का सीएमओ ने किया निरीक्षण, खामियां दूर करने के दिए निर्देश

बहराइच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूपईडीहा में आयोजित जन आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित पाए गए। सीएमओ ने कुछ खामियों को चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि लेबर रूम में हीटर की आवश्यकता है, जिसे शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में भेजे जाएंगे। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। बरसात के मौसम में भवन से पानी टपकने की समस्या सामने आने पर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रूपईडीहा के लिए 87,500 रुपये का बजट सुरक्षित है। इसे मेंटेनेंस और रिपेयर कार्य में खर्च किया जाएगा। सीएमओ ने जानकारी दी कि सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही कुत्ते आदि के काटने पर रेबीज वैक्सीन भी लगाए जाएंगे। दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाएगी। फार्मासिस्ट की नियुक्ति को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिले में 25 से 30 स्थानों पर फार्मासिस्ट की कमी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में तैनात फार्मासिस्ट तीन दिन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपईडीहा में सेवाएं दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बहराइच में जन आरोग्य मेले के दौरान पीएचसी का सीएमओ ने किया निरीक्षण, खामियां दूर करने के दिए निर्देश #SubahSamachar