VIDEO: बीडीओ ने किया ब्लाॅक कार्यालय का निरीक्षण, कर्मचारियों को दी हिदायत

मथुरा के फरह ब्लॉक की कैंटीन के बाहर शराब की बोतलें एवं कैन मिलने पर बीडीओ नेहा रावत ब्लॉक के कर्मियों पर बिफर गईं। उन्होंने परिसर के कैन्टीन संचालक एवं कुछ कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ब्लॉक परिसर में बनी कैन्टीन के बाहर शराब की खाली बोतलें और कैन पड़े रहने के फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद बीडीओ ने पूरे ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ नेहा रावत ने बताया कि ब्लॉककर्मियों को हिदायत दी गई है कि ब्लाॅक के कार्यालयों को शाम 5 बजे तक ही खोला जाए। साथ ही अराजक तत्वों को भी ब्लॉक परिसर में ना घुसने दिया जाए। कैटीन संचालक को भी चेतावनी दी गई है कि कैंटीन को देर रात्रि तक ना खोला जाए। अगर आगे कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बीडीओ ने किया ब्लाॅक कार्यालय का निरीक्षण, कर्मचारियों को दी हिदायत #SubahSamachar