VIDEO : Balrampur: बलरामपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, सीतापुर की टीम को एकतरफा हराया

बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच बलरामपुर व सीतापुर की टीम के बीच खेला गया। बलरामपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा 23-0 से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रावस्ती सांसद रामशिरोमणि वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। सांसद ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। बलरामपुर व सीतापुर की टीम के बीच मुकाबला शुरू हुआ। बलरामपुर की टीम ने शुरूआत से ही सीतापुर पर दबाव बना लिया। पहले क्वार्टर हाफ तक बलरामपुर की टीम ने 10-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद लगातार बलरामपुर की टीम गोल दागती रही। दूसरे हॉफ की समाप्ति तक बलरामपुर 23-0 से बढ़त बनाए रही। इस प्रकार बलरामपुर ने सीतापुर को 23-0 से हरा दिया। जिला क्रीडा अधिकारी दिनेश कुमार ने पहले मैच में गोल करने वाली बलरामपुर के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। जिला हॉकी संघ की सचिव रश्मि सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 10 टीमें भाग ले रही हैं। 28 फरवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Balrampur: बलरामपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, सीतापुर की टीम को एकतरफा हराया #SubahSamachar