बड़सर: घरयाणी गांव में नल से पेयजल के साथ निकले कीड़े, लोगों में रोष

बड़सर क्षेत्र के अंतर्गत घरयाणी गांव में नल से पानी के साथ कीड़े निकलने का मामला सामने आया है। गौतम पुत्र बक्शी राम ने आरोप लगाया है कि जल शक्ति विभाग की जल आपूर्ति में गुरुवार सुबह काफी मात्रा में कीड़े निकले हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा दूषित पानी पीने से लोग गंभीर बीमार हो सकते हैं तथा उनकी जान भी जा सकती है। जल शक्ति विभाग बिझड़ी के कनिष्ठ अभियंता अनिल धीमान का कहना है कि शिकायत मिली है। विभाग की ओर से बेहतर पर सप्लाई उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बड़सर: घरयाणी गांव में नल से पेयजल के साथ निकले कीड़े, लोगों में रोष #SubahSamachar