बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में मलबा आने पर तीन घंटे रहा बाधित
बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में मलबा आने पर तीन घंटे रहा बाधित। सूचना पर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड के निर्देश पर NH की मशीनरी ने खोला बदरीनाथ हाईवे। बीती रात को बारिश आने पर पहाड़ी से आ गया था मलबा। जिस कारण उमट्टा में तीन घंटे बंद रहा बदरीनाथ मार्ग। उमट्टा में बदरीनाथ हाईवे बना है जानलेवा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:11 IST
बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में मलबा आने पर तीन घंटे रहा बाधित #SubahSamachar