बाबू गेंदा सिंह किसाने के मसीहा थे: डॉ पीके राय
बाबू गेंदा सिंह पूर्वांचल के किसानों के मसीहा थे। उनकी सोच थी कि पूर्वांचल का हर किसान खुशहाल रहे। किसान और गांव की जिंदगी कितनी अधिक बेहतर बन सकती थी, इसके लिए उन्होंने सड़क से सदन तक संघर्ष किया। क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए उन्होंने नहर प्रणाली,गन्ना शोध संस्थान,मसाला फार्म,आलू फार्म, रेशम फार्म,कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कराई| यह संस्थान आज भी किसानों को समृद्ध करने अहम भूमिका निभा रहा है। उक्त बातें पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डा. पीके राय ने कहीं। मौका, शनिवार को सेवरही नगर पंचायत के बाबू गेंदा सिंह नगर में स्थित एक मैरिज हाल में बाबू गेंदा सिंह की 48 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का था। बतौर मुख्य अतिथि डॉ राय संबोधित कर रहे थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:55 IST
बाबू गेंदा सिंह किसाने के मसीहा थे: डॉ पीके राय #SubahSamachar
