अयोध्या: सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, कई लाख लोग लगाएंगे डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर रामनगरी की आस्था शिखर को स्पर्श करती नजर आई। लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई। यह सिलसिला भोर से ही शुरू हुआ तो पौ फटने के साथ यह और प्रगाढ़ होता गया। सरयू के स्नान घाट से प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से पट हैँ। 30 अक्टूबर को चौदह कोसी परिक्रमा के साथ आरंभ हुए कार्तिक पूर्णिमा मेले के अंतिम पर्व पर स्नान दान व दर्शन-पूजन के लिए पूर्व संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 06:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अयोध्या: सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, कई लाख लोग लगाएंगे डुबकी #SubahSamachar