अयोध्या में रात में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच

अयोध्या में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार देर रात सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी के नेतृत्व में चौक घंटाघर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई। सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष भले ही बीत चुका हो, लेकिन अभी भी लोग जश्न मना रहे हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चालान काटे गए। बिना हेलमेट, बिना कागजात और संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर रही। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बोतल में पेट्रोल ले जाते हुए पाया गया, जिस पर पुलिस ने तत्काल उसे रोककर पूछताछ की। सुरक्षा की दृष्टि से मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पेट्रोल पंप का नाम और पता नोट किया गया। सीओ सिटी ने निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन कर पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप को नोटिस जारी किया जाएगा। सीओ सिटी ने कहा कि शहर की सुरक्षा सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे भी ऐसे सघन चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अयोध्या में रात में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच #SubahSamachar