नारनौल में एंटी-ड्रग वॉकाथॉन पीजी कॉलेज से रेस्ट हाउस तक निकाली, नशामुक्त समाज का लिया संकल्प

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे एक माह के विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नारनौल शहर में सुबह 7:30 बजे एंटी-ड्रग वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलम कुमारी ने बताया कि यह जागरूकता रैली कल प्रातः 7:30 बजे स्थानीय गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से शुरू होकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक निकाली गई। यह स्थानीय गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से शुरू हुई, जो राजीव चौक, अग्रसेन चौक, सिटी पुलिस थाना, पुलिस लाइन, जैन धर्मशाला, रामानंद राधेश्याम धर्मशाला व परशुराम चौक से होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर संपन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में युवा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नशे से जंग, महेंद्रगढ़ के संग नारे के साथ आयोजित होने वाला ये कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यह वॉकाथॉन आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में एंटी-ड्रग वॉकाथॉन पीजी कॉलेज से रेस्ट हाउस तक निकाली, नशामुक्त समाज का लिया संकल्प #SubahSamachar